International Olympic Day पर दौड़ेगी नवाब नगरी, केडी सिंह स्टेडियम में खेलों का भव्य आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस-2024 के अवसर पर 23 जून को नवाब नगरी लखनऊ में ओलपिक डे रन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने शनिवार को बताया कि इसके साथ विभिन्न खेलों के उदीयमान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें लखनऊ ओलंपिक संघ की ओर से विजय पथ सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

ओलंपिक डे समारोह की शुरुआत सुबह 6:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगी। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करेंगे। रिजवी ने बताया कि इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ताइक्वांडो, हैंडबॉल, पावरलिफ्टिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं का भी सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री के लिए 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

संबंधित समाचार