बहराइच में चोरी की 7 बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

बहराइच में चोरी की 7 बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद कर एक अभियुक्त को पकड़ा है। जबकि उसकी सहयोगी साथी फरार चल रहा है। पुलिस ने मटेरा क्षेत्र निवासी सहयोगी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बृजेन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने मेराज अंसारी पुत्र कुतुब्द्दीन निवासी रायपुर राजा जेल रोड देहात कोतवाली को दो स्थानों से चोरी की गयी 07 अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने चोरी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि मेराज ने पूछताछ  में बताया कि वह मोटर साइकिलों को अदनान मैरिज हाल निकट आरटीओ कार्यालय, बी मार्ट पानी टंकी, शुमभ मैरिज लान, तमाजपुर चौराहा उत्सव पैलेस आदि स्थानों से चुरा कर ग्राम जोलहनपुरवा थाना मटेरा के रफीक अली पुत्र वाहिद अली को बेच दिया था। जिसके घर के बरामदे से तीन अदद मोटर साइकिल बरामद हुई। शेष 03 अदद मोटर साइकिल मेराज उपरोक्त के घर से बरामद हुई तथा एक अदद मोटर साइकिल मौके से बरामद हुई। इस मामले में रफीक अली फरार है। पुलिस ने मेराज को जेल भेज दिया है। जबकि बरामद बाइक सीज कर दी है। 

पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिपिन सिंह, बिहारी सिंह यादव, एसआई संजय गौतम, दीवान रिंकू कन्नौजिया, अख्तर, आशुतोष पाण्डेय, अखिलेश पासवान, अनुपम यादव, जयशंकर पाठक राजकुमार वर्मा शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -रेणुकास्वामी हत्या मामला: अभिनेता दर्शन को कोर्ट से नहीं मिली राहत, चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

ताजा समाचार