आमजन को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध :सतीश शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रत्येक व्यक्ति को आसानी से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके, इसके लिए भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है। यह बातें प्रदेश सरकार के खाद्य व रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जिला पुरुष अस्पताल में तमाम परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सबके लिए बराबर हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सबको समान रूप से लाभ मिल रहा है। शनिवार को राज्य मंत्री ने जिला पुरुष चिकित्सालय के ब्लड कंपोनेंट एवं सेपेरेशन यूनिट के साथ 42 बेड के पीडियाट्रिक, आईसीयू भवन का लोकार्पण कर जिलेवासियों को सौगात दी। शनिवार को ही राज्य मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड के 40 बेड से 100 बेड का विस्तारीकरण, फायर फाइटिंग सिस्टम कार्य एवं कैफेटेरिया का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत मौजूद रहीं।   

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक संस्था बालाजी बचपन के अंकुर माथुर एवं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। इस मौक पर भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, सीएमओ डा. अवधेश कुमार यादव, सीएमएस डा. बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डा. राजेश कुशवाहा, वरिष्ठ सर्जन डाक्टर विनोद सहित चिकित्सालय के कर्मचारी व  भाजपा नेता मौजूद रहे।  

अब मिल सकेगी पीआरबीसी, प्लेटलेट और प्लाज्मा की सुविधा 
अभी तक जिला चिकित्सालय में पीआरबीसी, प्लेटलेट और प्लाज्मा की सुविधा नहीं थी। इसकी वजह से मरीज को मेडिकल कॉलेज, लोहिया अस्पताल या लखनऊ के अन्य किसी बड़े अस्पताल में जाना पड़ता था। जिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेंट यूनिट लग जाने के कारण यहां के लोगों के साथ-साथ आसपास जिले के मरीजों को भी अब यह सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें -रेंट एग्रीमेंट के स्टाम्प शुल्क में लाई जाए कमी, किया जाये सरलीकरण :योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार