Kanpur: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा प्रवेश, इस महाविद्यालय में कौशल विकास के पाठ्यक्रम भी होंगे संचालित...
समर्थ पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण, प्रवेश के लिए प्रमाण पत्र करें अपलोड
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर विद्या मंदिर महाविद्यालय में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित है। यहां स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ ही कौशल विकास के पाठ्यक्रमों की भी पढ़ाई कराई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डा. पूनम विज ने बताया कि कालेज में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के अलावा कौशल विकास के पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे। छात्राओं को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यहां पर एडमिशन दिए जा रहे हैं। छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
छात्राएं नियमित कक्षाओं के बाद यूजीसी नेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। प्राचार्य ने बताया की कॉलेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश के लिए छात्राओं को महाविद्यालय का फॉर्म भरने के साथ-साथ समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
पोर्टल पर ही छात्रा को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की अंक तालिका और प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होंगे। इस शैक्षणिक सदस्य छात्राओं के कौशल विकास के पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाली छात्राओं को प्रदेश सरकार के कौशल विकास मिशन की ओर से प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बीए में 360(अनुदानित), बीएससी-गणित में 120 (स्ववित्तपोषित), बीएससी-बायो में 120(स्ववित्तपोषित), बीकॉम में 120 (स्ववित्तपोषित), एमए-शिक्षाशास्त्र में 60 (अनुदानित), एमए-संस्कृत में 60 (अनुदानित) सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
