नवागत पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों संग की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नवागत पुलिस पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने अपना कार्यभार संभालते हुए अधिकारियों संग अहम बैठक की। उन्होंने जिले के सभी डीसीपी, एसीपी के साथ बैठक कर जिले में अपराध की समीक्षा करते हुए कड़ा निर्देश दिया। 

तरुण गाबा प्रयागराज के दूसरे पुलिस आयुक्त बनाये गए हैं। पहले पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बड़ी ही सरलता से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया था। जिन्हें बरेली में एडीजी पद भेजा गया है। बरेली के आईजी रहे तरुण गाबा को प्रयागराज की कमान सौंपी गई है। गाबा चंडीगढ़ के मूल निवासी है। यह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पहले यह सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद वह दूसरे पुलिस आयुक्त हैं। तबादला आदेश जारी होने के तीसरे दिन सोमवार को गाबा ने कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। महाकुंभ 2025 को देखते हुये यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। 

ये भी पढ़ें -आईपीएस अंकित मित्तल सस्पेंड, जांच में दोषी मिलने पर हुआ एक्शन

संबंधित समाचार