Etawah News: तालाब में डूबा फाेटाेग्राफर; मौत, गोताखोरों ने निकाला शव, हैडपंप में हाथ धोने के दौरान पैर फिसला...
इटावा में तालाब में डूबने से फोटोग्राफर की मौत
इटावा, अमृत विचार। इकदिल थानाक्षेत्र के गांव मनिया मऊ में मंगलवार तड़के संजय सिंह उर्फ संजू (34) तालाब के किनारे लगे हैडपंप में हाथ धोने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया। जिसको करीब डेढ़ घंटे से ग्रामीणों द्वारा उसको खोजने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पाकर इकदिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक शादियों में फोटोग्राफरी का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
