मेरठ: डिवाइडर पर चढ़कर पलटी हरियाणा डिपो की बस, बच्चों समेत 40 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ। हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही हरियाणा डिपो की बस मंगलवार सुबह हाइवे पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार कई बच्चों और चालक समेत 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें हरियाणा, दिल्ली और मेरठ यात्री भी शामिल हैं। वहीं चीख पुकार सुनकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से निकाला। 

इस दौरान लोगों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए, ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सके। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से डिवाइडर पर चढ़कर बस पलट गई। वहीं हरियाणा जा रही बस में करीब 50 यात्री बताए जा रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा हरियाणा और दिल्ली के यात्री सवार थे, जबकि कुछ लोग मेरठ से भी सवार हुए थे।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब, अपराधियों पर सरकार का कोई असर नहीं : इमरान मसूद 

संबंधित समाचार