कासगंज: शटडाउन लेकर काम कर रहे लाइनमैंन विद्युत करंट से झुलसा, जिला अस्प्ताल में भर्ती

कासगंज: शटडाउन लेकर काम कर रहे लाइनमैंन विद्युत करंट से झुलसा, जिला अस्प्ताल में भर्ती

कासगंज, अमृत विचार। भिटोना बिजली घर से शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने गया सविंदा कर्मी लाइन विद्युत की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बराबर से गुजर रही लाइन में करंट आने से लाइनमैन के साथ हादसा घटित हुआ है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी 33 वर्षीय संजय पुत्र प्रेमपाल सिंह भिटोना बिजली घर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात है।

वह11:30 बजे बिजली घर से शटडाउन लेकर लाइन सही करने के लिए नगला नोकस गांव गए हुए थे। जहां वह लाइन को ठीक कर रहे थे, तभी बराबर से गुजर रही जर्जर लाइन का तार हवा के कारण दूसरी लाइन में टच हो गया और एचटीलाइन में करंट प्रभावित हो गया। जिससे संजय विद्युत करंट की चपेट में आकर दूर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उससे ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। लाइनमैन के पिता प्रेमपाल ने बताया संजय की हालत में सुधार है।

नगला नोकस में शटडाउन लेकर एचटीलाइन को ठीक करने के लिए गया सविंदा विद्युत कर्मी बराबर से गुजर रही लाइन में करंट आने से चपेट में आ गया है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्तपताल में भर्ती कराया है। इस हादसा किसकी वजह से हुआ है। वह दिखवाया जा रहा है-विजेंद्र सिंह, जेई भिटोना बिजली घर

ताजा समाचार

बहराइच: किशोरों का मुंडवाया सिर, मुंह में कालिख पोता कर लिखा चोर, पूरे गांव में घुमाया, कहा- पुलिस के पास गए तो जान से मार देंगे... देखें वीडियो
Ratan Tata: वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे... रतन टाटा के निधन पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा...
Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर मुकेश अंबानी और बिल गेट्स समेत दुनिया भर के इन दिग्गज उद्योगपतियों कही दिल की बात
पीएम मोदी बोले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आसियान देशों के साथ संबंधों को और गहरा करने का अवसर
अप्रत्याशित नतीजे
आज का राशिफल। 10 अक्टूबर, 2024, इस राशि के जातक आज उठाएंगे भोग-विलास का भरपूर आनंद