लखनऊ: ओम बिड़ला को समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी चिंतक और सांविधानिक व संसदीय अध्ययन संस्थान (आईसीपीएस) की कार्यसमिति के सदस्य दीपक मिश्र ने ओम बिड़ला को पुनः लोकसभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है । 

सांविधानिक थिंक टैंक संस्था आईसीपीएस के पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होते हैं, लोकसभा अध्यक्ष बनते ही ओम बिड़ला स्वतः आईसीपीएस के मुखिया हो गए। वे संस्थान के दैनंदिक काम काज के लिए लोकसभा के किसी वरिष्ठ सदस्य को उपाध्यक्ष मनोनीत करेंगे । दीपक मिश्र ने श्री ओम को बधाई देते हुए कहा कि ओम बिड़ला के इस कार्यकाल में सांविधानिक मूल्यों को गुणात्मक ताकत मिलेगी । लोकसभा में लोकस्वर और अधिक सशक्त होगा और मावलंकर, रवि राय सदृश लोकसभा अध्यक्षों द्वारा स्थापित परंपरा व गरिमा कायम रहेगी ।  

ज्ञातव्य हो कि दीपक के आग्रह पर पिछले कार्यकाल में ओम बिड़ला ने आईसीपीएस के लोगो में हिंदी को स्थापित किया था । सांविधानिक व संसदीय अध्ययन की स्थापना तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 10 दिसंबर 1965 में किया था।

यह भी पढ़ें: पूरा तंत्र सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा कि केजरीवाल को जमानत न मिले, यह तानाशाही है: सुनीता

संबंधित समाचार