बाराबंकी: 12.81 प्रतिशत लाभार्थियों ने लगाया अंगूठा, ई-केवाईसी सुस्त
2629014 में से मात्र 336786 यूनिट का हुआ सत्यापन
बाराबंकी, अमृत विचार। राशन कार्ड में यूनिट के रुप में शामिल मृतकों के नाम हटाने के लिए शुरु की गई ई-केवाईसी व्यवस्था में तेजी नहीं आ रही है। अब तक मात्र 12.81 प्रतिशत ही लाभाथियों ने कोटे की दुकानों पर जाकर पॉस मशीन में अंगूठा लगाकर जीवित होने का प्रमाण दिया है। जिले में 639114 राशन कार्डों पर 2629014 लाभार्थी (यूनिट) हैं। इनमें पात्र व अंत्योदय श्रेणी के लाभार्थी शामिल हैं। इन सभी को निर्धारित मात्रा में नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
शासन के निर्देश पर लाभार्थी सूची से मृतकों के नाम हटाने के उद्देश्य से ई-केवाईसी के जरिए लाभार्थियों का सत्यापन कराने की व्यवस्था की है। बिना ई-केवाईसी कराए अनाज नहीं मिलने की बात कही जा रही है। करीब दस दिन पूर्व शुरु हुई ई-केवाईसी में अब तक जिले में इसकी रफ्तार बेहद धीमी दिख रही है। लाभार्थी कोटे की दुकान पर अनाज लेने तो जा रहे हैं लेकिन अपने राशन कार्ड में शामिल परिवार के अन्य सदस्यों का ई-केवाईसी कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
यही वजह है कि अब तक 639114 राशन कार्डों पर 2629014 लाभार्थियों में से मात्र 326786 लाभार्थियों ने ही कोटे की दुकान पर जाकर अपना अंगूठा लगाया है। अभी भी करीब 23 लाख लाभार्थियों का ई-केवाईसी होना बाकी है। वहीं कोटेदार भी अनाज वितरण के साथ ई-केवाईसी करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
कहीं नेटवर्क की बाधा आ रही है तो कहीं गल्ला लेने के चलते अत्याधिक भीड़ होने से ई-केवाईसी करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में शतप्रतिशत यूनिटों के ई-केवाईसी में काफी समय लग सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि ई-केवाईसी कराना जरूरी है। सभी कोटेदारों को निर्देशित किया जा चुका है। लाभार्थी जागरुक होकर अपने राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों का ई-केवाईसी जरुर कराएं।
राशन मिलने का आज अंतिम दिन
जिले में संचालित कोटे की दुकानों पर आज अंतिम दिन अनाज का वितरण किया जाएगा। कुल 1385 कोटे की दुकानों से अब तक 639102 राशन कार्डं पर 94.19 फीसदी अनाज का वितरण हो चुका है। शेष बचे लोग आज अपने निकट की कोटे की दुकान से राशन ले सकते हैं। जबकि 28 तारीख तक आधार आधारित वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-देश के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में लघु उद्योगों का अहम योगदान: सीएम योगी
