हिताची पेमेंट सर्विसेज ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कर सकेगी काम, RBI ने दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। हिताची पेमेंट सर्विसेज को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। हिताची पेमेंट सर्विसेज ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इससे कंपनी को अपने डिजिटल समाधान और सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी। 

इससे यूपीआई, नेटबैंकिंग, कार्ड और वॉलेट के साथ-साथ मूल्यवर्धित सेवाओं सहित भुगतान विकल्प भी शामिल हो सकेंगे। मूल्यवर्धित सेवाओं में ईएमआई, पे-लेटर, ‘अभी खरीदें बाद में भुगतान करें’ (बीएनपीएल), लिंक आधारित भुगतान और व्यापारियों के लिए ‘लॉयल्टी’ समाधान शामिल हैं। कंपनी भारत के कुछ अग्रणी बैंकों और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए सालाना 2.5 अरब से अधिक डिजिटल लेनदेन का प्रसंस्करण करती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पत्नी की तबीयत कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ी, अस्पताल को हुईं रवाना

संबंधित समाचार