रायबरेली: दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद उत्तेजित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जगतपुर/ रायबरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे मौरंग से लदे डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र राजू (17) निवासी पुरे जुडावन सिंह मजरे सुरसना थाना डलमऊ के रूप में हुई है। 

वही स्थानीय लोग रोड जाम कर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने किसी तरीके से बीच बचाव किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। किसी तरीके पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा तथा पथराव करने वाले आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: हत्या के दोषी को कोर्ट ने सुनवाई आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार