तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े परिवार को रौंदा, महिला की मौत, पिता-पुत्र समेत 3 गंभीर
इटियाथोक/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा बलरामपुर मार्ग पर इटियाथोक थाना क्षेत्र के बिसुही पुल के समीप बृहस्पतिवार की रात एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े एक युवक उसकी पत्नी व बेटे को रौंद डाला। तीनों को ठोकर मारने के बाद कार सामने से आ रहे बाइक से टकरायी और फिर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गयी। इस हादसे में महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति, बेटा व एक अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे कार चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल नें भर्ती कराया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द के रहने वाले दिनेश कुमार शुक्ला(32) अपनी पत्नी उषा शुक्ला(30) व पुत्र रन्नो उर्फ प्रशांत शुक्ला (14) के साथ अपनी ससुराल पन्ना बगुलहा गए थे। रात करीब 11 बजे तीनों बाइक से वापस अपने गांव भवानीपुर लौट रहे थे। वह इटियाथोक कस्बे को बिसुही पुल के पास पहुंचे तो सड़क के बांयी तरफ अटल बिहारी पांडेय के मकान के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बातचीत करने लगे। तभी बलरामपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने दिनेश कुमार शुक्ला, उषा शुक्ला व प्रशांत शुक्ला को ठोकर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार इटियाथोक की तरफ से आ रहे पारासराय गांव के बाइक सवार अंकित तिवारी से टकरा गई। बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रित कार दाहिने तरफ एक मकान के शटर से जा भिड़ी। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर भाग रहे कार चालक को कार सहित पकड़ लिया और घटना की सूचना यूपी 112 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक व कार को कब्जे में ले लिया तथा घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
इस हादसे में दिनेश की पत्नी ऊषा की मौत हो गयी जबकि दिनेश, उसका बेटा प्रशांत व बाइक सवार अंकित गंभीर रूप से घायल हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार व उसके चालक को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद दिनेश के परिवार में मातम पसरा है।
ये भी पढ़ें -आईएएस प्रवीण कुमार लक्षकार बने बलिया के नए डीएम
