सीतापुरः प्रधान और उनके भाई पर भ्रष्टाचार का आरोप, आरआर सेंटर में मिट्टी पटाई के नाम पर गायब किए रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रामपुर मथुरा, सीतापुरः विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कदीम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आर आर सेंटर बनाया गया है। जहां पर मिट्टी सेंटर के पीछे से खोदकर डाली गई है। संजय, जियालाल, हनीफ, समर, दिनेश आदि लोगों ने बताया कि लगभग 40 से 50 मजदूरों ने काम किया है, लेकिन सरकारी अभिलेखों के अनुसार 1,25,000 रूपये विभिन्न फर्मों पर लगाकर निकल गए हैं।

प्रधान श्रवण कुमार व प्रधान के भाई संदीप कुमार के नाम पर मिट्टी पटाई का पैसा निकाला गया है। नाग पेंट हार्डवेयर के नाम पर भी मिट्टी पटाई का पैसा निकाला गया है। आर आर सेंटर में ताला बंद है तथा जो गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए सरकारी धन से खरीदी गई है उसे प्रधान अपने निजी काम मे लगाए हुए हैं। प्रधान श्रवण कुमार के नाम पर 9900 रुपए स्टेशनरी व फोटोकॉपी के नाम पर भी निकल गए हैं। गांव में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं व नालियां बजबजा रही हैं। इससे पहले भी जून माह में लगभग 5.30 लाख रुपए का हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर घोटाले की खबर प्रकाशित हुई थी। जिसकी अभी तक जांच चल रही है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार से बात की गई तो बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः ऑक्सीजन से भरे कैप्सूल ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर

संबंधित समाचार