Lucknow University: मेगा प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन, पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना उद्देश्य- डॉ. आरके सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय के सकेंड कैंपस में भेषजिक विज्ञान संस्थान (इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज) के नए भवन में मेगा प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव विश्वविद्यालय का आयोजन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देशन में किया गया। जहां छात्रों, शिक्षकों और अन्य अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। 
इस अवसर पर डायरेक्टर सेकंड कैंपस डॉ. आरके सिंह, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी विभाग प्रो. ऐके सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ लॉ डीन, बी० डी० सिंह, कार्य अधीक्षक, सेकंड कैंपस डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, भेषजिक विज्ञान संस्थान  निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, विश्वविधालय के अन्य पदाधिकारी एवं संस्था के फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे। मेगा प्लांटेशन ड्राइव के अंतर्गत पर्यावरण जाकरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग के छात्रों ने उत्साह पूर्वक इस अभियान में भाग लिया। विभिन्न प्रकार के स्वदेशी छायादार एवं फलदार पेड़ प्रजातियों का रोपण किया गया। सर्पगंधा, अशोक, रोज मेरी, मधुपत्र, पिप्पली, धतूरा, तुलसी, कनेर, मकोय, परिजात, पुदीना, हिना, सुगंधरा, गुगुल, खस, जेरेनियम आदि औषधीय पौधे लगाए गए।
 

संबंधित समाचार