शाहजहांपुर: छप्परदार मकान में गैस सिलेंडर से लगी आग, महिला जिंदा जली...मचा कोहराम
खुटार (शाहजहांपुर), अमृत विचार। गांव इटौआ में छप्परदार मकान में गैस सिलेंडर से लगी आग में 50 वर्षीय महिला लीलावती पत्नी राम सिंह की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि सुबह महिला घर का काम करने के लिए उठी थी और उसने गैस सिलेंडर को जलाने का प्रयास किया। इस दौरान गैस सिलेंडर से रिस रही गैस के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते छप्परदार घर में आग लग गई। महिला को बचने का मौका ही नहीं मिला और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सात माह में स्वचालित सीढ़ियों का सपना कैसे पूरा होगा? डीआरएम के आदेश के बाद कार्य में तेजी नहीं
