हल्द्वानी: एसपी सिटी को चेतावनी, मंडी का गेट बंदकर करेंगे आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बड़ी मंडी में हुई मारपीट के मामले में आरोपी मुनीम के खिलाफ धारा बढ़ाने की मांग कर रहा पीड़ित साथियों के साथ गुरुवार को एसपी सिटी से मिला। उनसे धारा बढ़ाने की मांग की और ऐसा न होने पर मंडी के गेट बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी। 

भीमताल ब्लॉक के चांफी गांव निवासी नकुल शर्मा कैंटर लेकर बीते रविवार को बृजवासी एंड संस पहुंचा था। यहां किसी बात पर मुनीम से उसका विवाद हो गया। मुनीम ने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटा और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी की धारा में मुकदमा भी दर्ज किया।

जबकि पीड़ित हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने की मांग कर रहा है। गुरुवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से लोगों ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह बड़ी मंडी के दोनों गेट बंद कर आंदोलन करेंगे। 

संबंधित समाचार