Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन करने को 6,900 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

जम्मू। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन लिए शुक्रवार को 6,900 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों का 8वां जत्था 277 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि 4,377 तीर्थयात्रियों ने 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा की, जबकि 2,542 तीर्थयात्रियों ने 14 किलोमीटर लंबे चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से यात्रा की। इसके साथ ही 28 जून से अब तक कुल 44,441 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। जबकि अब तक 1,33,000 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर लिए हैं।

बता दें, यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे। 

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में 7 जुलाई को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 18784 पुलिसकर्मी होंगे तैनात 

संबंधित समाचार