शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, स्कूलों में बांटे गए सिम और टैबलेट, ऑनलाइन होंगे स्कूल के 12 रजिस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी शुरू हो जाएगी। पहले इसके लिए 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी शिक्षकों को सोमवार यानी की आठ जुलाई से ऑनलाइन व्यवस्था के अनुसार ही कार्य करना होगा।

12 रजिस्टर होंगे ऑनलाइन
बायोमैट्रिक के जरिए उपस्थिति के साथ-साथ स्कूल में संचालित 12 रजिस्टरों को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजिका, आय व्ययक एवं इश्यू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका शामिल हैं।

शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध
ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा, महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा सहित अलग-अलग शिक्षक नेताओं ने इस व्यवस्था पर विरोध जताया है। संगठनों का कहना है कि डिजिटल फेशियल उपस्थिति का हर स्तर पर विरोध करेंगें।

यह भी पढ़ेः डॉ. शकुन्तला विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित, 418 परीक्षार्थियों में से 109 अनुपस्थित

संबंधित समाचार