अयोध्या: ईओ से अभद्रता मामले में 4 सभासदों समेत 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या: ईओ से अभद्रता मामले में 4 सभासदों समेत 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना पुलिस ने वारदात के पांच दिन बाद नगर पंचायत भदरसा के अधिशासी अधिकारी की शिकायत पर पांच सभासदों समेत 7 के खिलाफ ऑफिस में घुस कर बवाल कर गाली गलौज करने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।

नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के अधिशासी अधिकारी इन्द्र प्रताप ने थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगमोहन इंटर कालेज निमौली के सामने चंद्रशेखर आजाद वार्ड में नउवा कुंआ संपर्क मार्ग पर रबरमोल्ड इंटरलाकिंग का कार्य कराया जा रहा है। बगल में ठेकेदार मिटटी का कार्य कर रहा था।

इसी दौरान कुछ सभासदों ने नवनिर्मित सड़क के किनारे मिट्टी की पटाई को रोक दिया और कार्यालय पहुंच गए। सभासद रामकरन मौर्य, प्रेम कुमार मौर्य, समरजीत, ज्ञानचंद्र व आकाश तथा सभासद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम मौर्य व राजीव उर्फ़ राजू जबरिया कार्यालय में घुस आए और अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां दीं। अधिशासी अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये लोग सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि ये लोग उनके साथ पहले भी ऐसा कृत्य कर चुके हैं।

पूराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि अधिशासी अधिकारी इंद्र प्रताप की शिकायत पर पांच सभासद समेत सात के खिलाफ अभद्रता, धमकी, बलवा और लोक सेवक पर हमला समेत एससी/एसटी एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की तहकीकात कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर से अकबरपुर के लिए 4 तो अमेठी के लिए नहीं है डिपो में एक भी बस, जानें क्या बोले एआरएम

ताजा समाचार

जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के टेस्ट कोच पद से दिया इस्तीफा, आकिब जावेद ने संभाली जिम्मेदारी 
उन्नाव में किशोर के साथ दो लड़कों ने किया सामूहिक कुकर्म...दस दिन पहले की घटना, ऐसे खुला मामला
Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर में नहीं फंसेगा जमीन का पेच, कंपनी ने अनुसूचित जाति की 11 बीघा जमीन खरीदने को जिलाधिकारी से मांगी अनुमति
बहराइच: फर्जी हस्ताक्षर बना लेखाकार और सीएलएफ ने निकाले 14.96 लाख, रिपोर्ट दर्ज
कासगंज: तीर्थ नगरी में जुटे देश भर से नागा साधु, आकर्षण का बने केंद्र
मुरादाबाद : 'हाईवे पर न चले ई-रिक्शा, बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा पर करें कारवाई'