Chitrakoot: युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर शादीशुदा शिक्षिका का बनाया अश्लील वीडियो; वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। शादीशुदा शिक्षिका का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की धमकी देने वाले आरोपी शोहदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मप्र का निवासी है।

इस संबंध में 30 जून को महिला, जो एक निजी स्कूल की शिक्षिका बताई जाती है, ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि चकदेही थाना सेमरिया जिला रीवा निवासी राम मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। 

इंस्टाग्राम से फोटो निकालकर एप के माध्यम से एडिट कर ब्लैकमेल भी किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने मामले की जिम्मेदारी निरीक्षक लाखन सिंह को सौंपी। इंस्पेक्टर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में आरक्षी राहुल देव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Etawah: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटलों पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक; जिले में सील किए गए इतने हॉस्पिटल...

संबंधित समाचार