Kanpur: पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, फिर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची एक महिला ने युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने इसके बाद दुष्कर्म फिर ईसाई धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान  एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था को महिला ने प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अफसर ने मामला सुनकर एसीपी पनकी को जांच के आदेश दिए। जिस पर एसीपी पनकी ने जानकारी दी कि यह मामला पति पत्नी के विवाद का है, पूर्व में समझौता हो चुका है। अब पत्नी ने यह आरोप क्यों लगाए हैं इसकी जांच की जा रही है। 

पनकी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाया कि जिस घर में वह रहती है उसी के तीसरे माले पर एक युवक रहता था। जिसने उससे दोस्ती की और प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। 28 अप्रैल 2024 को युवक उसे लखनऊ ले गया और वहां पर उससे शादी की। फिर ईंसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब पीड़िता ने मना किया तो कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। 

वह किसी तरह वहां से बचकर भागी और परिजनों को आकर घटना के बारे में जानकारी दी। महिला ने पनकी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। सोमवार को वह एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर के सामने पेश हुई और शिकायत दर्ज कराई। जिस पर उन्होंने एसीपी पनकी श्वेता कुमारी को मामले की जांच सौंप दी। एसीपी पनकी श्वेता कुमारी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी है। इनके बीच विवाद हुआ था जिसमें 18 जून 2024 को पुलिस ने ही समझौता कराया था। 

पुलिस की तरफ से समझौता पत्र भी शेयर किया गया। जिसमें लिखा है, कि दोनों की शादी 28 अप्रैल 2024 को हुई थी जो कि लव मैरिज थी। 18 जून 2024 को दोनों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था जिसमें पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर दी थी मगर फिर मामला सुलट गया, यह कहकर कि हमने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। गवाहों के साथ दोनों के हस्ताक्षर भी सुलहनामा में मौजूद है। एसीपी ने कहा कि अब महिला ने यह आरोप क्यों लगाए हैं इसे लेकर जांच की जाएगी। अगर किसी ने उसे ऐसे आरोप लगाने के लिए भड़काया है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 'मेरे ऊपर से अपना हाथ न हटाना, हम सबको निपटा देंगे', कुशाग्र हत्याकांड में पीड़ित पिता और चाचा से गाली-गलौज, दी धमकी

संबंधित समाचार