Kanpur News: शहर में सिर्फ दो वाहन पार्किंग स्टैंड वैध...बाकी सब अवैध, आखिर किसकी शह पर धड़ल्ले से हो रहे संचालित?

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महापौर ने डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह को नगर निगम में किया तलब

कानपुर, अमृत विचार। शासन ने नियम के विपरीत चल रहे अवैध वाहन पार्किंग स्टैंड बंद कराने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। इसके बाद सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह को नगर निगम मुख्यालय में बुलाकर शहर में संचालित सभी अवैध वाहन स्टैंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। 

महापौर ने कहा कि शहर में केवल दो वाहन पार्किंग स्टैंड ही वैध हैं। इन्हें नगर निगम ने चलाने की अनुमति दी है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में अवैध स्टैंड लगाकर कैसे वसूली का खेल चल रहा है। पुलिस इस गोरखधंधे पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है? 

महापौर ने डीसीपी ट्रैफिक से कहा कि शहर में नगर निगम की अनुमति से एक वाहन पार्किंग स्टैंड अटल घाट पर चल रहा है और दूसरा नगर निगम मुख्यालय में चलाया जा रहा है। इन दो वाहन पार्किंग स्टैंड के अलावा शहर में जहां कहीं भी वाहन स्टैंड चल रहे हैं, वह सभी अवैध हैं। लेकिन इनके माध्यम से बेधड़क वसूली हो रही है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

महापौर ने डीसीपी ट्रैफिक से कहा कि बिना किसी दबाव के वह सभी अवैध वाहन स्टैंडों और उनके संचालकों पर कठोर कार्रवाई करें, ताकि जनता को हो रही दिक्कत को दूर किया जा सके। डीसीपी ट्रैफिक से वार्ता के दौरान महापौर ने यह भी कहा कि वह जल्द ही इस मामले में पुलिस कमिश्नर से भी वार्ता करेंगी।

17 वाहन पार्किंग स्टैंड कोर्ट के स्टे पर संचालित 

शहर में जगह-जगह अवैध पार्किंग स्टैंड लगाकर वाहन मालिकों से जमकर वसूली की जाती है। यही नहीं वाहन पार्किंग स्टैंड लगाने को लेकर आए दिन दबंगों के बीच विवाद और मारपीट तक होती है। 

शासन ने बिना अवस्थापना सुविधाओं (टिन शेड, पेयजल, शौचालय) के चल रहे पार्किंग स्टैंड तुरंत बंद कराने के आदेश दिए हैं। प्रमुख सचिव ने इसके लिए नगर निगम को 24 घंटे का समय दिया है, ताकि फुटपाथ पर संचालित होने वाले ऐसे स्टैंड बंद कराए जा सकें। शहर में 17 वाहन पार्किंग स्टैंड कोर्ट के स्टे पर संचालित हो रहे है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: धूप निकलने से पारा चढ़ा, अचानक गर्मी बढ़ी...कई दिन की बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज

संबंधित समाचार