प्रयागराज: अवैध वसूली का विरोध कर रहे ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष को‌ जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में कमिश्नर के आदेश पर ई-रिक्शा के जोन व रंग निर्धारण व अवैध वसूली के विरोध को लेकर यूनियन के साथ डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में बैठक करने पहुंचे ई रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष वाईके शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गयी। इसकी शिकायत प्रयागराज कमिश्नर और जिलाधिकारी से भी की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। 

वाईके शर्मा ने बताया कि शहर में रंग निर्धारण व अवैध स्टैंडों पर की जा रही वसूली की शिकायत करने और उसे पूरी तरह से बंद कराने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक के पास अपने सदस्यों के साथ पहुंचे थे। जहां पर वसूली के विरोध में बात करने पर टैक्सी यूनियन के एक पदाधिकारी ने विवाद शुरु कर दिया और अपशब्द कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 

उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के सामने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी का ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का वीडियो भी वायरल हुआ था। लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडवोकेट राजेंद्र कुशवाहा, मयंक, प्राजंल, अहमद रजा अंसारी, परविंदर, विशाल जायसवाल, कमल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Unnao Accident: उन्नाव सड़क हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक

 



 

संबंधित समाचार