लखनऊ: सीएम योगी 'आम महोत्सव' का करेंगे शुभारंभ, 800 से ज्यादा होंगी वैरायटी... विदेशों में भी भेजे जायेंगे UP के Mangoes
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में 12 जुलाई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव में 800 से ज्यादा वैराइटी के आम प्रदर्शित किये जायेंगे। इसके अलावा तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान आम से बने व्यंजनों और उत्पादों की प्रतियोगिता, आम खाने की प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश के उद्यान, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आम महोत्सव के माध्यम से यूपी और अन्य राज्यों के किसानों में विचार, सुविधा, तकनीकी और अनुभव का आदान-प्रदान होगा। महोत्सव के दौरान किसान दूसरे राज्यों के किसानों से मिलकर आम के उत्पादन को लेकर आपस में अपने अनुभवों को साझा करते हैं। साथ ही आम समेत अन्य फसलों की खेती को लेकर भी सुविधा, तकनीकी और अनुभव का आदान-प्रदान करते हैं। आम उत्पादको के लिए पैकहाउस से लेकर निर्यातकों, खुदरा व्यापारियों और रेस्टोरेन्ट एवं आमजनमानस को एक मंच पर लाकर आम की बिक्री और खपत बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
आम की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ पैकेजिंग पर विशेष ध्यान - दिनेश प्रताप सिंह

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम महोत्सव प्रदेश के कृषि उत्पादों को देश और दुनिया के बाजार में स्थान दिला रहा है। योगी सरकार आम की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दे रही है। जिससे आम के निर्यात में बढ़ोत्तरी हो और निर्यातकों की आमदनी बढे़। साथ ही आम उत्पादकताओं को भी इसका लाभ मिले सके।
इंटीग्रेटेड टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पार्क का होगा निर्माण
उत्तर प्रदेश से सीधे कार्गाे के माध्यम से दूसरे देशों को आम और अन्य फलों व सब्जियों के निर्यात के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास इंटीग्रेटेड टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इससे यूपी से अन्य देशों में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही दूसरे देशों में फल एवं सब्जी के निर्यात पर होने वाले भारी व्यय में भी कटौती होगी।
विदेशों में भेजे जा रहे यूपी के आम, किसानों का बढ़ रहा सम्मान
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश से आमों को जापान, दुबई समेत अन्य देशों में निर्यात किये जायेंगे। यूपी सरकार की ओर से यूपी के आमों को अमेरिका भेजे जा चुका है। यूपी के आम विदेशों में भेजे जाने से उत्तर प्रदेश सरकार के साथ किसानों का भी सम्मान बढ़ता है। साथ ही यूपी सरकार किसानों की आय को भी बढ़ाने में प्रयास करती है।
ये भी पढ़ें- गरीबों की ईज ऑफ लिविंग के लिए भी कार्य करें लेखपालः सीएम योगी
