कासगंज: हत्या के बाद बरौदा गांव में दहशत का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर बुधवार को की गई थी युवक की हत्या

सोरोंजी/कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र के बरौदा गांव में बुधवार की शाम को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने 11 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। 

बरौदा गांव में शिवराम और हरिओम के परिवार के बीच गांव की एक जमीन को लेकर बुधवार शाम को को जमकर मारपीट हुई थी। वहीं शिवराम के पुत्र मानपाल सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मारपीट की इस घटना में पांच लोग घायल हुए थे। घायलों में से तीन को गंभीर हालत गंभीर होने के चलते कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया था। 

घटना के बाद से गांव में दहशत भरा माहौल बन गया। गुरुवार को भी गांव के लोग दहशत में थे। बच्चे घरों में कैद थे। किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। घटना के संबंध में शिवराम सिंह ने 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार  शाम को शव का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।  

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश 

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने घटना के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।  

सोरों इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल कोई तनाव नहीं है। मृतक मानपाल के पिता शिवराम की तहरीर के आधार पर 11 नामजदों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए निरंतर दबिश दे जी रही है। 

आज आनी थी मृतक मानपाल के चचेरी बहन की बारात 

बरौदा गांव में शिवराम के बड़े भाई की बेटी की शादी थी। बारात आज गुरुवार को जिला संभल से आनी थी। बुधवार को हुई शिवराम के पुत्र की हत्या के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हाथों में मेहंदी रचाए बैठी बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार के बाद देर रात शादी औपचारिकताएं पूरी हुई। 

ये भी पढ़ें -हरदोई की इस नामी कंपनी पर लगा बिजली चोरी करने में 5.21 करोड़ रुपये का जुर्माना, भेजा गया नोटिस

 

संबंधित समाचार