हरदोई की इस नामी कंपनी पर लगा बिजली चोरी करने में 5.21 करोड़ रुपये का जुर्माना, भेजा गया नोटिस
हरदोई, अमृत विचार। लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने श्याम इंडस्ट्रीज में बिजली के मीटर में चिप लगा कर रिमोट सिस्टम से की जा रही बिजली चोरी पकड़ी थी। इस मामले में बिजली चोरी करने में श्याम इंडस्ट्रीज के ऊपर 5 करोड़,21 लाख,67 हजार 935 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके लिए अधिशासी अभियंता ने नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण देने के लिए 20 जुलाई तक की मोहलत दी है। इस कार्रवाई से बिजली की चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि 6 जुलाई को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने शहर के बगल में स्थित श्याम इंडस्ट्रीज में बिजली चोरी पकड़ी थी। वहां 200 केवी का कनेक्शन था,लेकिन चेक करने पर वहां 400 केवी का लोड पाया गया। उसके बाद विजिलेंस टीम बिजली चोरी के तरीके की छानबीन करने लगी। वहां लगे मीटर की जांच में पाया गया कि उसमें चिप लगा रिमोट सिस्टम से और लाइन में कटिया डाल कर बिजली की चोरी की जा रही थी। इस तरह बिजली चोरी करने पर श्याम इंडस्ट्रीज पर 5 करोड़,21 लाख,67 हज़ार और 935 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: डीजल का कैन निकालते समय लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे-हालत गंभीर
