लुटेरों का वीडियो वायरल : पुलिस के चेकिंग अभियान की पोल खोलकर बदमाश फरार
देर रात सर्राफा कारोबारी को लूटने वाले बुलेट सवार दो बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी पुलिस जनता की सुरक्षा के तमाम दावे करती है, जबकि अपराधी तबाड़तोड़ वारदातों को अन्जाम देकर पुलिसिया दावों की पोल खोल रहे हैं। गुरुवार देर रात सर्राफा कारोबारी से सोने की तीन चेन छीनकर भागे बुलेट सवार लुटेरों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि बुलेट सवार बदमाश किस तरह मौके पर फायदा उठाकर फरार हो गए। बदमाशों के सिर पर हेलमेट तक नहीं है। वहीं, पुलिस का यह भी दावा है कि चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों को रोक उन पर चलान की कार्रवाई भी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर पुलिसकर्मी चौराहों पर तैनात थे, तो उनकी नजर बदमाशों पर क्यों नहीं पड़ी?

अहिमामऊ की तरफ भागे बदमाश
गौरतलब है कि गोसाईंगज थानाअंतर्गत सदरपुर बाजार निवासी सर्राफ शिवाकांत सोनी की खुर्दही बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बदमाश आभूषणों की खरीदारी करने का बहाना बना उनके प्रतिष्ठान में दाखिल हुआ था। इसके बाद ग्राहक बनकर आए बदमाश ने सर्राफ से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा।
इस पर सर्राफ ने चेन से भरी ट्रे कांउटर पर रख मोलभाव शुरू कर दिया। लिखित शिकायत में सर्राफ ने बताया कि इस दौरान बदमाश ने डिजाइनर चेन दिखाने को कहा, जैसे ही सर्राफ चेन दिखाने के लिए पीछे मुड़ा बदमाश ट्रे पर रखी तीन चेन लेकर वहां से भाग निकला। बदमाश के भागते ही कारोबारी शोर मचाकर उसका पीछा करने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर बदमाश का एक और साथी बाइक लेकर खड़ा था। उसके साथ बदमाश अहिमामऊ की तरफ भाग निकला।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की हुई किरकिरी
देर रात सोशल मीडिया पर बुलेट सवार बदमाशों की वीडियो फुटेज वायरल होने लगी। यह फुटेज अहिमामऊ क्षेत्र की बताई जा रही है। जबकि अहिमामऊ चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों के अलावा स्थानीय पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस की चौकसी में सेंध लगा यातायात नियमों का उल्लघंन कर बुलेट सवार बदमाश भागने में सफल रहे।
प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र का कहना है कि सर्राफ की लिखित शिकायत पर एफआई दर्ज कर घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर की दूरी तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- भाजपा नेता की पुलिसकर्मियों से झड़प : 10 सिपाहियों पर लगाया मारपीट का आरोप
