Video: हरदोई का ये गांव बना टापू, 16 साल पहले आई थी ऐसी बाढ़-ग्रामीण लगा रहे प्रशासन से गुहार   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। भरखनी ब्लाक के ख्वाजागी पुर गांव में आई भीषण बाढ़ से ग्रामीण बुरी तरह परेशान हैं। पूरा गांव चार से पांच किलोमीटर तक फैले बाढ़ के पानी से घिरकर टापू बन गया है। पूरे गांव में केवल एक ही नाव है और उसमें भी कई जगह छेद हैं, जिसके चलते उसका इस्तेमाल नहीं हो सकता है। बाढ़ के चलते लोगों के पास न तो राशन है और न ही वो कहीं जा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बाढ़ 16 साल बाद आई है। 

2 (13)

ग्रामीण आरेंद्र  कुशवाहा का कहना है कि गांव में  बेहद परेशानी है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांव में राहत सामग्री और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं तथा मवेशियों के लिए चारे का भी इंतजाम किया जाए। वह बताते हैं कि गांव से परेली तथा बाबरपुर तक पानी ही पानी है। गांव में मवेशी चारे के अभाव में जी रहे हैं। कुशवाहा ने क्षेत्रीय विधायक से भी ख्वाजागी पुर गांव की ओर भी ध्यान देने की अपील की है। साथ ही प्रशासन से एक स्टीमर या नाव उपलब्ध कराने की मांग भी की है। 

3 (12)

ग्रामीण रघुनाथ सिंह, भगवान शरण, मदनपाल, देवेंद्र पाल, बासुदेव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रतिपाल, नोखेलाल, जयपाल, खुशीराम, धनीराम,सत्यपाल, सत्यपाल, रामनिवास, विकास, छंगेलाल, पुजारी, अमरसिंह, राजीव, कमलेश, विजय, बाबूराम, मुन्नू लाल, धनपाल,मोतीलाल, लल्लू सिंह, हरीराम, रामवीर, राकेश, रामानंद ,श्यामू, लालाराम, जय सिंह, सिवराज, राजकुमार, आदि ने प्रशासन से आर्थिक मदद की भी अपील की है।

 ये भी पढ़ें -हरिद्वार: पहली बार कांवड़ मेले में चलेगी Water Ambulance

संबंधित समाचार