Kanpur में चोरी की अजब-गजब वारदात: खुद को फौजी बताकर घर में रुका...13 लाख का लेकर हुआ चंपत, CCTV में हो गया कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

खाने में नशीला पदार्थ मिलाने का आरोप, बर्रा का मामला

कानपुर, अमृत विचार। खुद को सीआईएसएफ का जवान बताकर बर्रा सात निवासी एलआईसी असिस्टेंट मैनेजर के घर आए युवक ने रात में नकदी व जेवरात समेत 13 लाख का माल पार कर दिया। सुबह आंख खुलने पर सामान बिखरा पड़ा देख मैनेजर को चोरी का पता चला। 

पीड़ित के मुताबिक आरोपी खुद को पत्नी के गांव का निवासी बताकर बेटे की पॉलिसी कराने का झांसा देकर घर आया था। बर्रा पुलिस ने सामने रहने वाले भतीजे के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें आरोपी दो बैग लेकर जाते हुए कैद हो गया। 

बर्रा सात निवासी सत्येंद्र सिंह भदौरिया रतनलाल नगर स्थित एलआईसी कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी शालिनी सिंह करीब 20 दिन पूर्व पिता की तबियत खराब होने के कारण इटावा स्थित अपने मायके गई हुई थीं, जबकि बेटा अभिषेक होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर बेंगलुरू में कार्यरत है। सत्येंद्र ने बताया कि शुक्रवार को उनको एक युवक का फोन आया, जिसने अपना नाम रविंद्र सिंह चौहान बताते हुए इटावा का निवासी बताया। 

बताया कि वह सीआईएसएफ का जवान है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनाती है। उसने अपने बेटे की एलआईसी पॉलिसी के बारे में जानकारी करने की बात कहकर शहर आने की बात कही। सत्येंद्र ने बताया कि विश्वास करते हुए उन्होंने उसे घर बुलाया, जिस पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह घर आ गया। रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद उनको अचानक नींद आने लगी, जिस पर वह सो गए। 

लगता है कि आरोपी ने खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था। सुबह करीब आठ बजे उनकी नींद खुली तो देखा कि घर में रखी तीन अलमारियां, दीवान खुले पड़े थे और उनमें रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवरात व 3 लाख नकदी गायब थी। 

सत्येंद्र ने घर के सामने रहने वाले भतीजे विक्रम व बर्रा पुलिस को घटना की जानकारी दी। बर्रा पुलिस ने विक्रम के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें रात करीब ढाई बजे युवक अंगौछे से मुंह बांध कर जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरों में युवक दो बैग ले जाते हुए दिखाई पड़ा। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश जा रही है।    

बैग से दो लाख निकालते हुए देखा था

पीड़ित सत्येंद्र ने बताया कि पॉलिसी की जानकारी के लिए आरोपी घर आया। इस दौरान उन्होंने उसे चाय पिलाई, बातचीत के दौरान काफी रात होने पर उसने सवारी न मिलने की बात कही, जिस पर उन्होंने रुकने को कह दिया था। वह बैग से टिफिन निकाल रहे थे, उसी दौरान बैग में रखे दो लाख रुपये भी उन्होंने निकाल कर रखे थे। रुपये रखते हुए आरोपी ने देखा था।

दो किलो मिठाई व कोल्डड्रिंक भी ले गया

सत्येंद्र ने बताया कि सुबह आंख खुली तो देखा घर के सारे गेट खुले पड़े हुए थे। वह उठने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उठ नहीं पा रहे थे। उन्होंने फ्रिज खोल कर देखा तो उसमें रखी दो किलो मिठाई व दो बोतल कोल्ड ड्रिंक भी आरोपी पार कर ले गया।

कमरे का ताला तोड़ नकदी व जेवरात पार 

शास्त्री नगर में शुक्रवार रात कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार की नकदी समेत लाखों के गहने पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। शास्त्री नगर निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात परिवार के साथ नीचे कमरे में सो रहे थे। शनिवार सुबह सोकर उठे तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा मिला, अलमारी में रखे नकदी, जेवरा व दस्तावेज गायब मिले। काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया रिपोर्ट दर्ज की गई है। आसपास लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

बर्रा-2 हेमंत विहार में शुक्रवार देर रात चोरों ने बंद घर से लाखों का माल पार कर दिया। घटना के वक्त परिवार ताला लगाकर अस्पताल में भर्ती पिता को देखने गया था। सुबह घर लौटे तो ताले टूटे देख परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बर्रा-2 निवासी रितिक वर्मा ने बताया कि पिता राजू वर्मा बीमार हैं, जिनका गोविंद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार रात परिवार उन्हें देखने गया था, सुबह घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी में रखे करीब 50 हजार की नकदी व 2 लाख के जेवरात गायब मिले। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने लखनऊ में Kanpur के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, CM Yogi बोले- गलतियों का नतीजा हमें चुनाव में भुगतना पड़ा


संबंधित समाचार