बरेली: मच्छरों को भगाने का आसान उपाय...घरों में लगाएं तुलसी, गेंदा और लेमन ग्रास के पौधे
बरेली, अमृत विचार। शहर में मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग बचाव के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। कई लोग मच्छरों से बचने के लिए गेंदा, लेमन ग्रास और तुलसी के पौधे घरों में लगा रहे हैं। बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए विशेषज्ञ भी मरीजों को घरों में इन पौधों को लगाने की सलाह देते हैं।
यही कारण है कि अब लोग मच्छरों से बचने के लिए जहरीली अगरबत्ती आदि का उपयोग करने से बेहतर इस हर्बल उपाय को अपना रहे हैं। इसी वजह से इन दिनों नर्सरी में इन पौधों की खूब बिक्री हो रही है। गेंदा और तुलसी का पौधा 10 रुपये और लेमन ग्रास 30 रुपये में बेची जा रही है। बरसात के मौसम में मच्छरों से निपटने के लिए लोग जहरीली अगरबत्तियों के साथ ही कुछ तरल पदार्थों का भी उपयोग करते हैं लेकिन इनका अधिक उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकता है।
जिला अस्पताल के मलेरिया अधिकारी डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण आजकल शहर में काफी मच्छर बढ़ चुके हैं। इससे मलेरिया होने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए घर में गेंदा, लेमन ग्रास और तुलसी के पौधा लगाने चाहिए। इन्हें लगाने से मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
इन पौधों से दूर भागते हैं मच्छर
तुलसी: तुलसी का पौधा मच्छरों को दूर भगाता है। इसकी गंध से मच्छर आपके आसपास भी नहीं फटकेंगे। इसके अलावा दो गिलास उबलते पानी में तुलसी के कुछ पत्तों को धोकर डाल दें। गैस बंद कर इस उबले हुए पानी को एक तरफ रख दें। तीन से चार घंटे बाद पत्तियों को पानी से अलग कर लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में डाल दें। इस पानी को हाथ, गर्दन और पैरों पर स्प्रे कर लें, मच्छर आप से दूर रहेंगे।

लेमनग्रास: इसकी गंध इतनी तेज होती है कि मच्छर उसे सहन नहीं कर पाते और दूर भाग जाते हैं। इसे घर की बालकनी या फिर खिड़की के पास रख दें। यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। पौधे के अलावा लेमनग्रास ऑयल भी मच्छरों को भगाने में प्रभावी है। इसमें लिमोनेन और सिट्रोनेला जैसे तत्व होते हैं, जिससे मच्छर दूर रहते हैं। लेमनग्रास पौधे को सीधे जमीन में लगा सकते हैं।

गेंदा: गेंदे के फूल की गंध से भी मच्छर और दूसरे कीट-पतंगे दूर रहते हैं। इस पौधे से आने वाली गंध पाइरेथ्रम, सैपोनिन, स्कोपोलेटिन, कैडिनोल और अन्य तत्वों से मिलकर बनती है, जो मच्छरों को आपके घर से दूर रखती है। इसलिए इसके पौधे को अपने घर में लगा कर भी आप मच्छरों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

बारिश के बाद से लेमन ग्रास और तुलसी के पौधों की खरीदारी बढ़ गई है। ये पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ मच्छरों को भी घर से दूर रखने में मददगार साबित होते हैं। -अलीम, नर्सरी मालिक
लोग इन दिनों गेंदे के पौधे की काफी ज्यादा मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही तुलसी का पौधा और लेमन ग्रास भी काफी बिक रही है। इन पौधों को घर में लगाने से मच्छर दूर रहते हैं। -मुनाजिर, नर्सरी मालिक
