पिता पर लगा अपहरण का आरोप : संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी कक्षा का छात्र लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज में किसी के साथ जाते दिखाई पड़ा छात्र 

लखनऊ, अमृत विचार : गोसाईंगज थाना अंतर्गत बाजार से तीसरी कक्षा का छात्र माहिब (08) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र की मां ने पति पर सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है। गोसाईंगंज कोतवाली में पति के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। जांच में सामने आया कि पति- पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज में छात्र पिता के साथ जाते दिखा है। पुलिस पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

गोसाईंगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के बाजार निवासी शगुफ्ता परवीन ने पति सज्जाद हसन मसूद पर बेटे का अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि बेटा माहिब लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। उनका कहना हैकि मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे बेटा मामा के साथ घर से स्कूल गया था। दोपहर में उनका भाई बेटे को लेने पहुंचा तो माहिब वहां नहीं मिला। स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी से पूर्व माहिब किसी के साथ घर चला गया था। जबकि माहिब घर नहीं पहुंचा।

इसके बाद महिला ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए स्थानीय थाने में पति सज्जाद हसन मसूद पर बेटे का अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज में माहिब एक शख्स के साथ जाते दिखाई पड़ रहा है। उन्हें बताया कि माहिब के पिता दिल्ली के शिक्षा विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। बच्चे की तलाश में पुलिस की टीमें लगाईं गईं हैं।

जांच में यह सामने आया कि दंपती के बीच तलाक का केस चल रहा है।  न्यायालय ने बेटे माहिब की कस्टडी को लेकर फैसला सुरक्षित रखा है। महिला का कहना है कि स्कूल में आए पिता ने अपने साथियों की मदद से बेटे का अपहरण किया है। बच्चा चिल्लाता रहा, बावजूद स्कूल प्रशासन ने एक न सुनी। कहीं न कहीं स्कूल प्रशासन की लापरवाही से उनके बेटे का पति ने अपहरण कर लिया है।

यह भी पढ़ें- ओवर स्पीडिंग : स्कूल जा रहे सातवीं के छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, ग्रामीणों ने चक्का जाम कर काटा हंगामा

संबंधित समाचार