बहराइच: सीएमओ के निरीक्षण में महिला चिकित्सक समेत तीन मिले गैर हाजिर, होगी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

विशेश्वरगंज/बहराइच, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार व डीसीपीएम अब्दुल राशिद ने मंगलवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सक समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। जिस पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने मंगलवार को सीएचसी विशेश्वरगंज में स्वयं ब्लड प्रेशर डिजिटल हेल्थ मशीन से जांच कराई। इसके बाद एचडब्लूसी पर बने ओआरएस कार्नर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया तो पाया कि डॉक्टर नेहा सिंह महिला चिकित्सक, मुकेश गौतम अर्श काउंसलर व संजीव पांडेय स्वीपर कम चौकीदार, काफी दिनों गायब हैं। जिस पर नाराज होते हुए तीनों अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।

अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन इन लोगों के कार्य में कोई सुधार नहीं आया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार तिवारी, चीफ फार्मासिस्ट शैलेंद्र दुबे व संतोष  मिश्रा, बीसीपीएम धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा, डाक्टर आरिफ, डॉक्टर गुंजन सारस्वत सहित अन्य तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Muharram 2024: पूर्व विधायक के पिता ने डाली एक बेहद खास रस्म की नींव, आज भी मोहर्रम पर हिंदू परिवार उठाता है ताजिया

संबंधित समाचार