उन्नाव में 18 की मौत के बाद भी जिम्मेदार अनजान: हाईवे पर अवैध कट...ले रहे लोगों की जान, हादसा होने पर अधिकारी करते खानापूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जिले की सीमा में एक सैकड़ा से अधिक हैं अवैध कट

उन्नाव, अमृत विचार। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जगह-जगह बने अवैध कट हादसों का सबब बने हुए हैं। इससे हो रहे हादसों से लोगों की जान तक जा रही हैं। वहीं, इनसे निकलने वाले वाहनों की चपेट में आने से सैकड़ों की संख्या में लोग गंभीर घायल भी हो रहे हैं। 

जिले की सीमा में एक दर्जन से अधिक स्थानों को दुर्घटना बाहुल्य स्थान के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके बाद भी इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान तक नहीं जाता है। जबकि अजगैज, सोहरामऊ, दही, सदर कोतवाली व गंगाघाट क्षेत्र में बने अवैध कटों में एक साल में दर्जनों हादसे हो चुके हैं। 

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 50 किमी का हिस्सा जिले की सीमा में आता है। जिसमें ढाबा, होटल व पेट्रोल पंप वालों के अलावा आसपास के लोगों ने अनदेखी कर हाईवे का डिवाइडर तोड़कर शार्टकट बना लिये हैं। जिससे हादसे और भी बढ़ गए हैं। अवैध कट से वाहनों के निकलने के चक्कर में जाम के हालात बन जाते हैं। कभी-कभी तो हादसा भी हो जाता है। हादसा न होने के लिए इंतजाम तो किये गये हैं लेकिन, वे महज खानापूर्ति के लिए ही हैं। 

वहीं अन्य चौराहों जगह-जगह इन अवैध कट के चलते जाम भी लगता है। जिससे चौपहिया वाहन सवार भी रेंगने पर मजबूर होते हैं। इसकी वजह हाईवे के दोनों ओर रहने वाले लोगों द्वारा आवागमन के लिए जगह-जगह बनाए गए कट को माना जा रहा है। वहीं, नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टैक्स तो वसूला जा रहा है लेकिन, उन्हें सुगम यातायात की सुविधा नहीं दी जा रही है।

हाईवे पर दुर्घटना बाहुल्य स्थान

हाईवे पर जाजमऊ पुल के बाद पड़ने वाले दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में गहिरा, बंथर, कनोडिया पेट्रोल पंप, बदरका चौराहा, सदर कोतवाली क्षेत्र में शेखपुर नरी, गदन खेड़ा चौराहा, हुसैन नगर, दही थानाक्षेत्र में बसीरतगंज, सोनिक, चमरौली, सोहरामऊ में कस्बा और अजगैन में नवाबगंज आदि।

बोले जिम्मेदार…

हाईवे का काम देख रही जीएस कंपनी के इंजीनियर अभय यादव ने कहा कि बारिश के बाद हाईवे के सभी अवैध कट बंद कराये जाएंगे। जिसमें स्टील की रेलिंग लगाई जाएंगी। दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर संकेतक भी लगाये जायेंगे।

ये भी पढ़ें- Unnao News: बदहाली के आंसू बहा रहा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, खिलाड़ी बोले- कमरों में बैठे कोच नहीं देते कोई जानकारी

संबंधित समाचार