बाढ़ के लिहाज से कानपुर अति संवेदनशील; आपदा प्रबंधन टीम करेगी मॉक एक्सरसाइज, हेलीकॉप्टर से बचाव व राहत का होगा पूर्वाभ्यास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

आपातकालीन सहायता नंबर 1070 व 1077 जारी

कानपुर, अमृत विचार। बाढ़ के लिहाज से शहर अति संवेदनशील श्रेणी में है। आपदा प्रबंधन के लिए अफसरों को मॉक एक्सरसाइज के आदेश दिए गए हैं। इसमें हेलीकॉप्टर से बचाव और राहत पहुंचाने जैसी गतिविधियां भी शामिल रहेंगी। बाढ़ आपदा पर मॉक एक्सरसाइज शहर में 25 जुलाई को होगी। 

आपदा प्रबंधन टीम जलस्तर बढ़ने, गांवों में पानी घुसने पर नजर रखेगी। मंगलवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि बाढ़ आपदा के नोडल अधिकारी अपर जिला अधिकारी वित्त होंगे। आपातकालीन सहायता नंबर 1070 व 1077 लगातार चालू रहेंगे।  

बाढ़ के लिहाज से शहर पहले सामान्य श्रेणी में था, लेकिन अब शासन ने शहर को बाढ़ प्रभावित अति संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल करते हुए मॉक एक्सरसाइज करने का आदेश दिया है। जिले में कहां जलस्तर बढ़ा है, किन गांवों में पानी घुस रहा है या ऐसी स्थितियां बन रही हैं। बाढ़ आपदा टीम दौरा करके इसका जायजा लेगी। मॉक एक्सरसाइज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैसे राहत और बचाव कार्य कराना है, इसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 

इसमें बाढ़ क्षेत्रों से लोगों की निकासी, हेलीकॉप्टर से बचाव, राहत व रसद पहुंचाने संबंधी गतिविधियां, हेलीकॉप्टर से हताहतों की निकासी जैसे बिंदु शामिल रहेंगे। इन सभी गतिविधियों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन को दी जाएगी। हवाई राहत बचाव की फुटेज उपलब्ध करानी होगी। मॉक ड्रिल के लिए पांच स्थल चिह्नित होंगे।

बाढ़ प्रभावित जिलों में शहर को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। शासन के आदेशानुसार राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन होगा। -राजेश कुमार, एडीएम वित्त।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केस्को की टीम ने संविदा कर्मी के घर पर मारा छापा; बरामद हुए बिजली के नए व पुराने मीटर

 

संबंधित समाचार