Kanpur: केस्को की टीम ने संविदा कर्मी के घर पर मारा छापा; बरामद हुए बिजली के नए व पुराने मीटर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन के निर्देश पर मंगलवार को चकेरी थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में संविदा कर्मी के घर में केस्को की टीम ने छापेमारी की, जिस दौरान टीम को बिजली के नए और पुराने मीटर बरामद हुए। संविदा कर्मी का नाम प्रेम बताया जा रहा है। 

केस्को में बिजली मीटरों से संबंधित खेल काफी बड़े लेवल पर चल रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी संबंधित संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। सूत्रों के मुताबिक यह खेल केस्को के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा था, जिसका भंडाफोड़ केस्को प्रबंध निदेशक की टीम ने किया। वहीं, केस्को के एक बड़े अधिकारी पर संविदा कर्मी को मौके से छोड़ने की बात सामने आ रही है। 

जबकि नियम के तहत कोई भी सरकारी या संविदा केस्को कर्मी घर में बिजली मीटर नहीं रख सकता है। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक टीम ने छापा मार कर एक कर्मी को पकड़ा है, उसके पास मीटर कैसे पहुंचे, इसकी विभागीय जांच की जाएगी। इसके बाद संबंधित कर्मी व उसके साथ शामिल अधिकारी के खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में महिला प्रोफेसर की गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट...धमकी से दहशतजदा पुत्र कमरे में हुआ बेहोश

 

संबंधित समाचार