रुद्रपुर: 25.64 लाख का सोना लेकर फरार मैनूर की तलाश शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के नामी ज्वैलरी कारोबारी का लाखों का सोना लेकर फरार हुए आभूषण कारीगर मैनूर की तलाश में पुलिस ने अपनी तफ्तीश को शुरू कर दिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस की टीम सबसे पहले फरार आरोपी के परिवार से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए पुलिस की फिलहाल एक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन स्थित बंसल ज्वैलर्स शोरूम के मैनेजर अमरजीत ने मुकदमा दर्ज कराया था कि फरवरी 2023 से देहरादून निवासी शेख मैनूर इस्लाम नाम का आभूषण कारीगर सोने-हीरे के आभूषण बनाता था। पुराने सोने की रिपेयरिंग भी करता था। एक अप्रैल 2024 से 12 जून तक कारीगर मैनूर को 415 ग्राम 200 मिली सोना दिया गया।

जिस की कीमत 25.64 लाख रुपये है। जब आभूषण निर्मित होकर वापस नहीं आए तो पता चला कि आरोपी रुद्रपुर स्थित दुकान बंद कर फरार हो चुका है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

उधर सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक फत्र्याल को अमानत में खयानत प्रकरण की तफ्तीश सौंप दी गई है। पुलिस की एक टीम जल्द देहरादून स्थित आरोपी के घर जाकर उसके परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी और जानने का प्रयास करेगी कि मैनूर का स्थायी तौर पर घर देहरादून में है या फिर कहीं और।

साथ ही उसके छिपे होने के संभावित ठिकानों का भी पता पुलिस लगाएगी। इसके अलावा कोई और भी पीड़ित निकलकर सामने आता है तो पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज