पंतनगर विवि के पूर्व छात्र क्वात्रा बने अमेरिका के राजदूत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पंतनगर, अमृत विचार। भारत ने अपने अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवानिवृत्त राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा को नामित किया है। क्वात्रा ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर व स्नातक कृषि सहित पशुपालन आॅनर्स की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है।

एल्युमिनी एसोसिएशन (4ए) के सचिव और निदेशक संचार डाॅ. जेपी जायसवाल क्वात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विवि के सभी एल्युमिनाई के लिए क्वात्रा की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है। क्वात्रा एक सेवानिवृत्त आईएफएस भारतीय राजनयिक है। उन्होंने 34वें विदेश सचिव के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और पीएमओ में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। मई 2010 से जुलाई 2013 तक वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मंत्री (वाणिज्य) के रूप में अपनी सेवा दी। जुलाई 2013 से अक्टूबर 2015 के बीच उन्होंने विदेश मंत्रालय के नीति नियोजन और अनुसंधान प्रभाग का नेतृत्व किया।

बाद में विदेश मंत्रालय में अमेरिका प्रभाग के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने फ्रांस और नेपाल में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवा दी थी। विवि के कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चैहान ने क्वात्रा के इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने के लिए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विवि के लिए यह एक गौरव का क्षण है कि क्वात्रा ने यहां से शिक्षा प्राप्त की है।

संबंधित समाचार