अकबरनगर में पौधारोपण कर सीएम योगी ने ''पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ'' अभियान का किया शुभारंभ, लोगों से की यह अपील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे अकबरनगर में पौधारोपण करके ''पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ'' वृक्षारोपण अभियान 2024 की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी एक पेड़ मां के नाम लगाने के प्रदेशवाशियों से अपील की।

अकबरनगर में प्रदेश सरकार की ओर से 10 हजार पौधरोपण किये जा रहे हैं। जिसे अब सौमित्र वन के नाम से जाना जायेगा। इस मौके पर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व उपमुख्मंत्री और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

cats

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत शनिवार को प्रदेशभर में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से यूपी सरकार को इस साल 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य दिया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश के सभी जिलों में नोडल अधिकारी नामित किया है। 

cats

वहीं यूपी सरकार के 26 विभाग वृक्षारोपण अभियान में शामिल हैं। जिन्हें प्रदेश स्तर पर पौधरोपण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मेयर, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को भी अपने अपने शहरों, इलाकों, मोहल्लों और  गलियों में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की गई है, जिससे 38.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

ये भी पढ़ें-दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं- संगठन सरकार से बड़ा है

संबंधित समाचार