Video: मंच पर सामने आया पूर्व मंत्री नारद राय का दर्द, लगाया आरोप-BJP कार्यकर्ताओं की सुनता ही नहीं है प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया/लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मंच से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात तक प्रशासन नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में डीएम से लेकर एसपी ऑफिस तक किसी भी काम को करने के पैसे लिए जाते हैं। यूपी में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नारद राय के इस बयान से हंगामा बढ़ेगा। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई नेताओं ने इस तरह के आरोप अलग-अलग जिलों में लगाए हैं। 

नारद राय ने कहा कि तहसील में बीजेपी कार्यकर्ताओं की लेखपाल, तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक नहीं सुनते हैं। पुलिस और जिला प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने कहा कि बलिया में बंदूक के साथ चाकू का भी लाइसेंस बनता है, अगर हथियार का लाइसेंस बनवाना हो तो पैसा देना पड़ता है। हालांकि नारद राय के बयान को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सरकार या संगठन की तरफ से सामने नहीं आई है। 

ये भी पढ़ें - Video: अकबरनगर के विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, वापस मांगी अपनी जमीन और मुआवजा-सीएम योगी से की ये अपील

संबंधित समाचार