Kanpur: युवती ने लगाई मुख्यमंत्री योगी से इच्छा मृत्यु की गुहार; पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रविवार को पुराना शिवली रोड निवासिनी एक युवती ने पुलिस पर भूमाफिया को बचाने और न्याय न करने से प्रताड़ित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुराना शिवली रोड निवासिनी अंकिता के अनुसार उसके अनुसार भाई रितेश की 19 अगस्त 2020 को मृत्यु हो चुकी है। भाई की मौत के बाद 6 दिसंबर 2020 को उसके पिता राम लखन की भी संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई थी। उसके भाई की पत्नी रेणु ने पिता के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर तथा एक व्यक्ति से साठगांठ करके उक्त मकान नंबर के संपूर्ण भाग का पंजीकृत बैनामा करा लिया।
उस व्यक्ति ने कमरों का ताला तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया तथा पूरे मकान पर कब्जा कर लिया। उसने कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। विवेचक से विवेचना के संबंध में जानकारी की तो विवेचक ने अभद्रता की।
जांच में सामने आया है कि युवती के पिता और भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। भाई की मृत्युके बाद युवती की भाभी के द्वारा पूरीप्रापर्टीका बैनामा कर दिया गया है। न्यायालय ने प्रकरण को पारिवारिक डिस्प्यूट बताते हुए मीडिएशन के लिए भेजा था। मीडिएशन असफल होने पर पुलिस ने भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमे में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हो चुका है। जांच की जा रही है। -अभिषेक पांडेय, कल्याणपुर
