विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज का धमाल, पहले वीकेंड में कमाएं 30 करोड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' ने भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बैड न्यूज' एक रोम-कॉम ड्रामा है। फिल्म 'बैड न्यूज' को पहले दिन से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

https://www.instagram.com/p/C9pBCKVoP1A/

फिल्म बैड न्यूज को जहां फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। फिल्म बैड न्यूज ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। दूसरे दिन बैड न्यूज ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 11.15 करोड़ रुपये की कमाई की।इस तरह फिल्म 'बैड न्यूज' ने अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

‘धर्मा प्रोडक्शंस’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फिल्म के कमाई से जुड़ी अद्यतन जानकारी साझा की। पोस्ट में उन्होनें फिल्म स्टार की तिकड़ी का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘सभी के लिए एक शानदार मनोरंजन! 30.62 करोड़।'' उन्होने पोस्ट के कैप्शन में लिखा , ‘‘यह ‘बैडन्यूज’ ऐसा है जो लगातार दे रहा है...बड़ी खबर! पागलपन में शामिल हों, अभी अपने टिकट बुक करें। ‘बैड न्यूज’ अब सिनेमाघरों में है।

19 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म एक महिला (डिमरी) की कहानी है, जो ‘हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन’ के दुर्लभ मामले में दो अलग-अलग पुरुषों से गर्भवती है और उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे हैं। ‘हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन’ एक ऐसी प्रजनन प्रक्रिया है जिसमें जुड़वां बच्चों की मां एक ही होती है, लेकिन उनके जैविक पिता अलग-अलग होते हैं। अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अपूर्व मेहता और करण जौहर द्वारा निर्मित ‘बैड न्यूज’ में नेहा धूपिया भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 

ये भी पढे़ं : पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश, तीन दशक तक श्रोताओं को बनाया अपना दीवाना 

 

संबंधित समाचार