छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आंगनबाड़ी से तीन वर्षीय बालक का मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम भेड़ी के आंगनबाड़ी से मंगलवार दोपहर से लापता तीन साल के नैतिक सिन्हा का शव आज सुबह गांव से 3 किमी दूर नाले में मिला। घटनाक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

आदेश में कहा गया कि डौण्डीलोहारा तहसीलदार द्वारा संज्ञान में लाया गया कि ग्राम भेड़ी के आंगनबाड़ी क्रमांक 01 में आए बच्चों में से एक नैतिक सिन्हा 23 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से लापता था। आंगनबाड़ी के बच्चों में से एक बच्चे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नैतिक सिन्हा आंगनबाड़ी के समीप में नाले में बह गया। इसके बाद से पुलिस विभाग, नगर सेनानी विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम नैतिक सिन्हा की खोज में लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें- विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है बजट: CM साय