वीडियो वायरल : पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में महिला सिपाही करती रही गाली-गलौज
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी पुलिस अक्सर अपनी कार्यशैली और अमानवीय व्यवहार के चलते सुर्खियों मे बनी रहती है। एक ऐसा ही मामला गुड़म्बा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां, वीडियो बना रहे युवक को एक महिला सिपाही ने गाली-गलौज कर चप्पलों से पीट दिया। गालीबाज महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, लेकिन वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
पुलिस की मौजदूगी में महिला सिपाही करती रही हंगामा
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में महिला सिपाही पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हंगामा करते दिखाई पड़ रही है। महिला खुद को पुलिसकर्मी होने का दावा कर अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर स्कूटी सवार महिला सिपाही का झगड़ा एक युवक से हो गया था। बताया जा रहा है, कि महिला पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात है। वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाएं दिख रहीं हैं।
इसमें एक महिला, दूसरी महिला को समझा रही है, लेकिन वह इतने गुस्से में हैं कि युवक पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसा रही है। हालांकि, पुलिसकर्मियों की मौजदूगी में साथ वाली महिला ने उसे रोका, लेकिन वह अभद्रता करती रही। प्रभारी निरीक्षक नितेश श्रीवास्वत ने बताया कि थाने में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है, फिलहाल दोनों पक्षों से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया कर रहा अस्वस्थ्य, नई रिसर्च में हुआ भयानक नया खुलासा
