Kanpur: बेटियों के पैदा होने पर फूटा युवक का गुस्सा, पत्नी की हत्या का किया प्रयास, नाकाम होने पर कहा- तलाक, तलाक, तलाक...रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में बेटियों का जन्म होने से नाराज युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप ह, कि पहले उसने पत्नी को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटी और घर के बाहर भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रावतपुर के सैय्यद नगर निवासी असलम अली के अनुसार उन्होंने अपनी बहन सीमा बानो का निकाह बिहार के सिवान छाता निवासी सिराज से किया था। शादी के कुछ दिन बाद उन्होंने बहन को मसवानपुर के सहकार नगर में एक घर खरीद कर दिया। वहां बहन पति सिराज के साथ रहने लगी। सीमा ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटियां होने से नाराज सिराज आए दिन सीमा के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।
मामले की जानकारी होने पर असलम बहन को अपने घर ले आए। आरोप है कि 21 जुलाई को बहन अपने व बच्चों के कपड़े लेने जब घर गई तो सिराज ने गाली-गलौज कर सीमा का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। फिर सीमा को सिराज ने तलाक दे दिया। इस संबंध में रावतपुर थाना प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
