Kanpur: स्टेशन पर सुरक्षा के साथ बढ़े गोल्फ कार्ट की संख्या, एयरपोर्ट की तरह मिले ट्राली की सुविधा...स्टेशन सलाहकार समिति ने दिए सुझाव
कानपुर, अमृत विचार। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाई जाए। एयरपोर्ट की तरह स्टेशन पर यात्रियों को ट्राली की सुविधा मिले। स्टेशन के पहुंच मार्ग जर्जर हालत में हैं, जिसे ठीक कराना आवश्यक है। यह चर्चा बुधवार को स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में हुई। समिति के सदस्यों ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन्हें पूरा कराने को कहा।
उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह की अध्यक्षता, सहायक वाणिज्य प्रबंधन स्टेशन संतोष त्रिपाठी की मौजूदगी में सेंट्रल स्टेशन सभागार में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई। सलाहकार समिति के सदस्य व फीटा उद्योग संघ के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि स्टेशन से लगे कई रास्तों पर सुरक्षाकर्मी तैनात न होने से यात्रियों के साथ घटना हो सकती है। इसलिए सुरक्षा चाक-चौबंद की जाए।
गोल्फ कार्ट की संख्या कम से कम 10 की जाए और मोबाइल नंबर प्लेटफार्म व आने-जाने वाले मार्ग पर लिखवाए जाएं। एयरपोर्ट की तरह यात्रियों के लिए ट्राली की व्यवस्था हो। अराजकतत्व कई बार जानकर स्वचालित सीढ़ियां व लिफ्ट बंद कर देते हैं। इसे रोकना जरूरी है। बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने स्टेशन के विकास कार्यों को गति देने को कहा। स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी ने उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जल्द एक फैसिलिटेशन सेंटर शुरू होगा। जिससे सभी सुविधाएं एक ही काउंटर पर यात्रियों को उपलब्ध होंगी। निरीक्षक विजय कुमार शर्मा ने यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की। मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेंद्र मोदी ने कहा कि प्लेटफार्म 3 व 4 पर उनके सहयोग से चिलर प्लांट लगा है। जल्द ही अन्य प्लेटफार्म पर भी लगाया जाएगा। मांग की कि स्टेशन पर बैठने की जो बेंच हैं, उन्हें अलग-अलग महिलाओं, वरिष्ठजनों, विकलांगों के लिए आरक्षित की जाए। इस मौके पर शिक्षाविद अंगद सिंह भी मौजूद रहे।
