कश्मीर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। अभिनेता अविनाश तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पहली फिल्म ‘लैला-मजनू’ कश्मीर के सिनेमाघरों में अगले महीने फिर से रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों के बीच फिल्म की प्रसिद्धि के कारण फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

इम्तियाज अली द्वारा लिखित और उनके भाई साजिद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म की निर्माता अली की पूर्व पत्नी प्रीति और एक्ता कपूर हैं। तिवारी ने एक बयान में कहा, “लैल-मजनू’ दो अगस्त को श्रीनगर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” तिवारी और डिमरी 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘बुलबुल’ में भी साथ नजर आए थे।  

ये भी पढ़ें- महारंगिनी : क्वीन ऑफ क्वींस में एक्शन अवतार में नजर आएंगी काजोल, कई भाषाओं में होगी प्रदर्शित

संबंधित समाचार