दिल्ली: क्लस्टर बस में बम की धमकी, पूरे इलाके में दहशत, जांच में सामने आई सच्च

दिल्ली: क्लस्टर बस में बम की धमकी, पूरे इलाके में दहशत, जांच में सामने आई सच्च

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ मोड़ इलाके में शनिवार देर रात एक क्लस्टर बस में बम होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात 11.55 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि रूट नंबर 961 (नरेला से नजफगढ़ के बीच) पर चलने वाली एक क्लस्टर बस में बम होने की आशंका है। 

अधिकारियों के मुताबिक, बस चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और स्थानीय पुलिस को घटनाक्रम के बारे में सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार, बम की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ ही स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बस में तारों से लिपटी एक वस्तु बरामद हुई है, लेकिन उसकी जांच अभी जारी है।  

यह भी पढ़ें:-IND vs SL T20 2024: भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...