UP T-20 Cricket: क्रिकेट लीग के लिए लखनऊ में क्रिकेटरों की होगी नीलामी, पीयूष चावला और भुवी पर सभी की निगाहें, 171 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

 UP T-20 Cricket: क्रिकेट लीग के लिए लखनऊ में क्रिकेटरों की होगी नीलामी, पीयूष चावला और भुवी पर सभी की निगाहें, 171 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

लखनऊ, अमृत विचार। लेग स्पिनर पीयूष चावला और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर सभी टीमों की नजर होगी। यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के रविवार को होने वाले ऑक्शन में टीमें इन सितारों के अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करेंगी। इनके साथ लखनऊ के अक्शदीप नाथ को अपनी टीम में शामिल करने को जोड़तोड़ की जायेगी। बोली की शुरुआत सात लाख से शुरू होगी। तेज मोहसिन खान, शिवम मावी, यश दयाल जैसे दिग्गजों पर भी सभी की नजर होगी। नीलामी के लिये लिए 171 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया गया है, जिसके लिए छह फ्रेंचाइजी टीमों के अधिकारी बोली लगाएंगे।

शहर के निजी होटल में होने वाली नीलामी के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नीलामी में शामिल होने वलो खिलाड़ियों को ए, बी, सी कैटेगिरी में बांटा गया है। इनकी बोली साढ़े सात लाख रुपये से शुरू होगी। अन्य कैटेगिरी में खिलाड़ियों की बोली पांच लाख, साढ़े तीन लाख और ढाई लाख होगी। एक टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। सात अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीमों अपने जोन में शामिल शहरों में ट्रायल करवा रही हैं। इस लीग में पहली बार लीग में स्टार खिलाड़ी पीयूष चावला भी खेलते नजर आयेंगे। वर्ष 2016 के बाद वह लखनऊ में खेलेंगे। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार मोहसिन खान और शिवम मावी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी यहां पर खेलते दिखाई देंगे। लखनऊ के अक्शदीप नाथ, कृतज्ञ सिंह, नमन तिवारी, सहित तमाम अन्य खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की नजर होगी।

पहली बार डीआरएस का प्रयोग
पहली बार इस लीग में डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का प्रयोग किया जायेगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित कुमार चटर्जी ने बताया कि इस लीग का आगाज 25 अगस्त को होगा। 13 सितंबर तक चलने वाली लीग के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जायेंगे। बताते चले कि पिछली बार काशी रूद्र टीम चैंपियन बनी थी जबकि मेरठ की टीम उपविजेता रही।

कप्तान प्रियम गर्ग को किया रिटेन
लखनऊ ने कप्तान प्रियम गर्ग को किया रिटेन किया है। यूपी टी-20 लीग में मेजबान लखनऊ फाल्कन्स ने पहले सत्र में अपने कप्तान प्रियम गर्ग को 15 लाख रुपए में रिटेन किया है। टीम प्रबंधन ने अपने विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव को 10 लाख और सलामी बल्लेबाज हर्ष त्यागी को साढ़े सात लाख रुपए में रिटेन किया है।

यह भी पढ़ेः शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे ट्रेनर्स, सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सुरक्षा और सतर्कता का ज्ञान