बदायूं: बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे...इलाज के दौरान एक की मौत, आरोपी फरार

बदायूं: बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे...इलाज के दौरान एक की मौत, आरोपी फरार
demo image

बदायूं, अमृत विचार। वजीरगंज कस्बा के मोहल्ला बनिया में बच्चों के विवाद में उनके परिजन आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर युवक को बरेली रेफर किया गया था।

उसके बाद सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज हुआ। फिर भी हालत में सुधार न होने पर परिजन युवक को घर ले आए थे। जहां कस्बा के डॉक्टर से उसका इलाज कराया जा रहा था। इस दौरान शनिवार देर शाम युवक ने घर पर दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। 

जानकारी के मुताबिक, थाना वजीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला बनिया में 21 मई को बच्चों के बीच विवाद हो गया था। शोर सुनकर दोनों के परिजन आ गए। पहले गाली-गलौज और फिर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में हरिनंदन (40) पुत्र पोतीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे बरेली भेजा गया।

उसके बाद घायल को सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां भी घायल की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके चलते परिजन उन्हें वापस घर ले आए। साथ ही स्थानीय डॉक्टर से इलाज शुरू कराया। वहीं शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टमकराकर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के बेटे अमन ने बताया कि मारपीट में पिता के घायल होने पर शिवओम, परशुराम और सुमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता की मौत की सूचना पर तीनों आरोपी घर से भाग गए हैं। वहीं थाना वजीरगंज के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दो पक्ष में मारपीट हुई थी। मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब घायल की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सैनिक बलिदान...अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पिता ने दी मुखाग्नि